जामताड़ाः जिले का ग्रामीण क्षेत्र काफी पिछड़ा है. इन पिछड़े इलाकों की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. इसको लेकर झारखंड स्टेट लाइवली हूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से बैंकिंग सखी दीदी के माध्यम से बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं. स्थिति यह है कि सखी दीदी की पहचान बैंक वाली दीदी के रूप में बन गई है.
सिउली बाड़ी गांव में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रही सखी दीदी बैंक वाली दीदी के रूप में पहचान बना चुकी हैं. बैंक वाली दीदी घर घर जाकर महिलाओं को बैंक खाता खोलने के लिए प्रेरित करती हैं, बल्कि खाते में पैसा जमा करने और निकासी भी करवाती है. इतना ही नहीं, जो महिलाएं बैंक या बैंक के सेंटर नहीं पहुंच सकती हैं, उन महिलाओं के घर पहुंचकर सखी दीदी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाती हैं.
बैंक वाली दीदी के नाम से पहचान बना चुकी सखी दीदी बबीता कुमारी कहती हैं कि पहले जेएसएलपीएस से जुड़कर गांव में कार्य करना शुरू की. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण महिलाएं बचत नहीं कर पाती थी और ना हीं बैंक जाकर खाता खुलवाती थी. इस स्थिति में घर-घर जाकर महिलाओं को बैंक का खाता खुलवाने और पैसा जमा करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद धीरे-धीरे महिलाएं जुड़ती गईं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण महिलाओं के नाम से बैंक खाता होने के साथ साथ नियमित रूप से पैसा भी जमा कर रही हैं.