ETV Bharat / state

जामताड़ा: धरने पर बैठे रैयतों ने किया नग्न प्रदर्शन, नियोजन की कर रहे मांग - जामताड़ा में रैयतों ने किया नग्न प्रदर्शन

जामताड़ा में 100 दिन से धरने पर बैठे रैयतों ने कोल ब्लॉक पर्वतपुर की तरफ से नग्न प्रदर्शन किया है. वहीं, रैयतों का कहना है कि नियोजन की मांग को पूरा नहीं किए जाने तक प्रदर्शन करते रहेंगे.

ryots performed naked protest in jamtara
रैयतों का नग्न प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:30 AM IST

जामताड़ा: चंदनकियारी के पर्वतपुर स्थित कोल ब्लॉक में रैयतों ने नग्न प्रदर्शन किया, जहां बड़ी संख्या में रैयतों ने नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पर्वतपुर का कोल ब्लॉक अभी फिलहाल बीसीसीएल (BCCL) के पास है. यह पहले इलेक्ट्रोस्टील के पास था. तब यहां के स्थानीय रैयत जिनकी जमीन इस कोल ब्लॉक में गई है. उनको रोजगार मिला था, लेकिन जैसे ही इलेक्ट्रोस्टील से यह कोल ब्लॉक सरकार की तरफ से वापस ले लिया गया. उसके बाद कई मजदूर बेरोजगार हो गए.

इसे भी पढ़ें-ब्रह्मडीहा कोल माइंस घोटाला: ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, सुनिए उत्पादन से लेकर विवाद तक की कहानी

रैयतों का नग्न प्रदर्शन

पर्वतपुर का यह कोल ब्लॉक पहले सेल (SAIL) के पास गया फिर बीसीसीएल के पास अभी है. रैयतों का कहना है कि हमने जमीन दिया है, जिसके आधार पर हमें नियोजन मिला था, लेकिन अब बीसीसीएल के पास ये कोल ब्लॉक आ जाने से हमारी छटनी कर दी गई जो सरासर अन्याय हैं और इस अन्याय के खिलाफ 100 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब बीसीसीएल के कानों में जूं नहीं रेंगी और जिले के कोई प्रशासन पदाधिकारी हमारी सुध लेने नहीं पहुंचे तो हमें बाध्य होकर यह नग्न प्रदर्शन करना पड़ा. आगे अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम अपनी जमीन वापस लेने का काम करेंगे और प्लांट के अंदर घुसकर अपनी जमीन की घेराबंदी करेंगे, नहीं तो गेट जाम करेंगे.

जामताड़ा: चंदनकियारी के पर्वतपुर स्थित कोल ब्लॉक में रैयतों ने नग्न प्रदर्शन किया, जहां बड़ी संख्या में रैयतों ने नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पर्वतपुर का कोल ब्लॉक अभी फिलहाल बीसीसीएल (BCCL) के पास है. यह पहले इलेक्ट्रोस्टील के पास था. तब यहां के स्थानीय रैयत जिनकी जमीन इस कोल ब्लॉक में गई है. उनको रोजगार मिला था, लेकिन जैसे ही इलेक्ट्रोस्टील से यह कोल ब्लॉक सरकार की तरफ से वापस ले लिया गया. उसके बाद कई मजदूर बेरोजगार हो गए.

इसे भी पढ़ें-ब्रह्मडीहा कोल माइंस घोटाला: ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, सुनिए उत्पादन से लेकर विवाद तक की कहानी

रैयतों का नग्न प्रदर्शन

पर्वतपुर का यह कोल ब्लॉक पहले सेल (SAIL) के पास गया फिर बीसीसीएल के पास अभी है. रैयतों का कहना है कि हमने जमीन दिया है, जिसके आधार पर हमें नियोजन मिला था, लेकिन अब बीसीसीएल के पास ये कोल ब्लॉक आ जाने से हमारी छटनी कर दी गई जो सरासर अन्याय हैं और इस अन्याय के खिलाफ 100 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब बीसीसीएल के कानों में जूं नहीं रेंगी और जिले के कोई प्रशासन पदाधिकारी हमारी सुध लेने नहीं पहुंचे तो हमें बाध्य होकर यह नग्न प्रदर्शन करना पड़ा. आगे अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम अपनी जमीन वापस लेने का काम करेंगे और प्लांट के अंदर घुसकर अपनी जमीन की घेराबंदी करेंगे, नहीं तो गेट जाम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.