ETV Bharat / state

जामताड़ाः कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई, आइसोलेशन वार्ड में उपचार जारी - corona in jamtara

झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन चौकस है. जामताड़ा में कुछ दिनों पहले एक संदिग्ध मरीज मिला था. इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव
मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 8:19 PM IST

जामताड़ाः कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत उपचार जारी है. हाल ही में जामताड़ा में पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई है. जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की टीम और लोगों ने राहत की सांस ली है.

जानकारी के अनुसार नाला थाना क्षेत्र का एक मजदूर जो चेन्नई से वापस घर लौटा था और उसे घर में रखा गया था. बाद में उसकी हालत काफी बिगड़ने लगी तब उसे जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज शुरू हुआ.

संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल लेकर जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया, जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे नेगेटिव पाया गया है. नेगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद लोगों ने और डॉक्टरों की टीम ने राहत की सांस ली है. सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना खौफः DC ऑफिस अगले आदेश तक बंद किया गया, जनसंपर्क कार्यालय में भी प्रतिबंध

पहले से उसके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और शीघ्र से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. फिलहाल संदिग्ध मरीज की जांच सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद भी उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर द्वारा उसे पूरी तरह से इलाज करने के बाद उसे छोड़ा जाएगा.

डॉक्टरों के अनुसार मरीज की हालत में पहले से काफी सुधार है और वह पूरी तरह से ठीक है. संदिग्ध मरीज को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. उल्टी और खांसी और बुखार भी आ रहा था लेकिन अब सारी तकलीफ दूर बताई जा रही है.

जामताड़ाः कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत उपचार जारी है. हाल ही में जामताड़ा में पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई है. जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की टीम और लोगों ने राहत की सांस ली है.

जानकारी के अनुसार नाला थाना क्षेत्र का एक मजदूर जो चेन्नई से वापस घर लौटा था और उसे घर में रखा गया था. बाद में उसकी हालत काफी बिगड़ने लगी तब उसे जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज शुरू हुआ.

संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल लेकर जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया, जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे नेगेटिव पाया गया है. नेगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद लोगों ने और डॉक्टरों की टीम ने राहत की सांस ली है. सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना खौफः DC ऑफिस अगले आदेश तक बंद किया गया, जनसंपर्क कार्यालय में भी प्रतिबंध

पहले से उसके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और शीघ्र से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. फिलहाल संदिग्ध मरीज की जांच सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद भी उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर द्वारा उसे पूरी तरह से इलाज करने के बाद उसे छोड़ा जाएगा.

डॉक्टरों के अनुसार मरीज की हालत में पहले से काफी सुधार है और वह पूरी तरह से ठीक है. संदिग्ध मरीज को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. उल्टी और खांसी और बुखार भी आ रहा था लेकिन अब सारी तकलीफ दूर बताई जा रही है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.