जामताड़ा: जिले में दोनों संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें सम्मान के साथ कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके लिए जामताड़ा उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम और पुलिसकर्मी को धन्यवाद दिया है. इस दौरान जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें फूलमाला पहनाकर और ताली बजाकर सम्मान के साथ विदा किया.
दोनों में से एक व्यक्ति जामताड़ा के विक्रमपुर गांव का और दूसरा बिहार के बांका जिला का रहने वाला है. दोनों बंगाल से जामताड़ा पहुंचे थे. उसी दौरान उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. क्वॉरेंटाइन सेंटर से इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें ये दोनों पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर से कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था.
ये भी पढ़ें- आरबीआई कर्ज अदायगी पर तीन महीनों के लिए बढ़ा सकता है ऋण स्थगन: रिपोर्ट
कोरोना को मात देने में सफल
करीब 28 दिन कोविड-19 अस्पताल में इलाज के दौरान 2 बार सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. जिसके बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वस्थ होने के बाद दोनों मरीजों ने कहा कि हिम्मत रखी, हार नहीं मानी. वहीं, चिकित्सा प्रभारी डॉ दुर्गेश झा ने कहा कि दोनों मरीज के स्वस्थ होने पर वो काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
वहीं, जामताड़ा जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम और पुलिसकर्मी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत का ही प्रतिफल है कि जामताड़ा जिला में आज कोरोना का एक भी मामला नहीं है.