जामताड़ाः जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द्र पूर्ण रहे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने जिला शांति समिति के साथ बैठक की. जिसमें लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन जरूर करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखेंगे.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा के पबिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हकीकत, डॉक्टर आते नहीं, नर्स करती हैं वर्क फ्रॉम होम
बैठक में खासकर होली के दिन हुल्लड़बाजी नहीं हो. इसको लेकर डीजे पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टर और टिप्पणी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का भी फैसला लिया गया है. सोशल मीडिया पर नजर रखने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से टीम गठित की गई है. जिले के अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा है कि कोरोना काल में होली का त्योहार है. इस संक्रमण की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के अनुरूप ही होली का त्योहार मनाये.
जामताड़ा में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके मनाने को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित सभी थाने के प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.