जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस और जिला पुलिस प्रशासन ने साइबर का गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में विभिन्न साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है. इसके तहत साइबर थाना के पुलिस ने करमाटांड़ थाना के प्रशिक्षु आईपीएस थाना प्रभारी के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया, जहां से मनोज मंडल नाम के एक साइबर अपराधी की गिरफ्तारी हुई. उसके पास से दो मोबाइल और फर्जी सिम बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-निशिकांत दुबे से मिले इफको के एमडी, गोड्डा में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का लिया फैसला
साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
साइबर थाना के पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी को कार्रवाई करते हुए जामताड़ा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जामताड़ा मंडल कारा जेल भेज दिया गया. जामताड़ा का करमाटांड़ थाना क्षेत्र साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर करमाटांड़ थाना में प्रशिक्षु आईपीएस पदाधिकारी को थाना प्रभारी बनाया गया है, जिसके नेतृत्व में साइबर अपराध के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है.