जामताड़ा: जिला के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने बुधवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने यहां से साइबर अपराध के आरोप नें 2 शातिरों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से साइबर ठगी के 119,000 रुपये और फर्जी सिम, एटीएम कार्ड, मोबाइल बरामद किए गए.
पूर्व में भी जेल जा चुके हैं अभियुक्त
पकड़े गए दोनों अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और जेल से छूटने के बाद दोबारा साइबर अपराध को अंजाम देने में जुटे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद टीम बनाकर आरोपियों के अड्डे पर छापामारी की गई, जहां से यह दोनों पकड़े गए और पुलिस को सफलता मिली.
ये भी देखें- किसानों के हित में हैं मोदी सरकार के फैसले, संसद में हो रही है बहस : नड्डा
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त जिला बनाना है. उन्होंने इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने और आम लोगों से सहयोग करने की भी अपील की.