जामताड़ा: जिले की साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 40हजार नकद, एटीएम, मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. वहीं, दूसरे मामले में दिल्ली से जामताड़ा पहुंची पुलिस ने भी एक साइबर अपराधी को पकड़ा और अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले गई.
जानकारी के अनुसार करमाटाड़ थाना के डुमरिया गांव से एक साइबर अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जामताड़ा न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी.
ये भी पढ़ें-नक्सली और आपराधिक संगठनों पर लगेगा लगाम, पुलिस ने बनाई खास रणनीति
वहीं, दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा थाना पुलिस की पुलिस की मदद से पांडेड़ी गांव से छापेमारी कर सुनित नाम के एक युवक को धर दबोचा. उसके खिलाफ दिल्ली में मयूरगंज थाने के रहने वाले रमन नाम के एक सेवानिवृत्त के खाते से लाखों रुपए साइबर ठगी कर उड़ा लिए जाने को लेकर मामला दर्ज है.
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में आए दिन साइबर अपराध को लेकर मामले दर्ज होते हैं. जिसको लेकर पैसे की सारे निकासी जामताड़ा से होती है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक ने दो लाख रुपए खाते से उड़ाए थे. दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि युवक को न्यायालय के आदेश के तहत रिमांड पर दिल्ली ले जाएंगे. जहां अदालत में उसे पेश किया जाएगा और इसमें जो भी मुख्य अभियुक्त हैं, उसे भी जल्द ही पकड़ा जाएगा.