जामताड़ा: जिले के सहरपूरा गांव के पास अप रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ने अंडाल-जसीडीह सवारी गाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी. घटना शुक्रवार सुबह 10:00 बजे के करीब बताई गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि जामताड़ा रेलवे स्टेशन से अंडाल जसीडीह सवारी गाड़ी खुलने के बाद जैसे सहरपूरा रेलवे अप लाइन के पास से गुजर रही थी, तभी वहां पहले से खड़ा एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने आकर कूद गया और अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ इंडिया के बिजनेस समन्वयक के घर डाका, घर के बाहर अपराधियों ने किया विस्फोट
पुलिस ने दी जानकारी
अनुसंधान और छानबीन करने मौके पर जामताड़ा सदर थाना की पुलिस पदाधिकारी गणेश कुमार पहुंचे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहरपुरा गांव के पास अप रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ने सवारी गाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है, पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.