जामताड़ाः लॉकडाउन में जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा सील रहने के बावजूद बंगाल से सीमा प्रवेश कर लोगों का आना जारी है जिससे कोरोना संक्रमण खतरा बढ़ने की संभावना है. सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा से लोगों को रोक पाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रही हैं.
प्रशासन रोक पाने में हो रही है नाकाम
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव नियंत्रण करने को लेकर पूरे देश भर में लॉकडाउन लागू किए गए हैं और कड़ाई से पालन किया जा रहा है. लोग अपने सतर्कता बरत रहे. जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण फैले नहीं और बचाव को लेकर पूरे जामताड़ा सीमावर्ती जिला चौपाटी पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बावजूद इसके सीमा से लोगों का प्रवेश लगातार जारी है. सीमा पर दंडाधिकारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बावजूद इसके सीमा पर बंगाल से आनेवाले लोगों को यहां की प्रशासन नहीं रोक पा रही है. चोरी-छिपे आए दिन पश्चिम बंगाल से लोग जामताड़ा प्रवेश कर रहे हैं जिसकी सूचना लगातार प्रशासन को दी जा रही है और लोग इसकी शिकायत भी कर रहे हैं.
सेवाती पश्चिम बंगाल से आने वाले लोगों से कोरोना संक्रमित होने की खतरा
जामताड़ा जिला सीमावर्ती पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा से सटा हुआ जिला है जहां पश्चिम बंगाल की सीमा को सील तो किया गया है लेकिन चोरी-छिपे पश्चिम बंगाल से लोग जामताड़ा प्रवेश कर जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के कोलकाता और आसनसोल में कोरोना से पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है जहां से लोग जामताड़ा प्रवेश पाने से संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है. अब तक जामताड़ा जिले में बंगाल से आने वाले 2 लोगों के जामताड़ा में कोरोना से पॉजिटिव मामले की पुष्टि हो चुकी है. विक्रमपुर गांव का रहने वाला एक युवक विक्रमपुर गांव पहुंचा था लेकिन गांव वाले ने प्रवेश नहीं करने दिया और क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. जिसकी जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और दोबारा जांच रिपोर्ट में भी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दूसरा मामला नाला में क्वॉरेंटाइन किया गया एक 32 साल का युवक जो बांका बिहार का रहने वाला है पश्चिम बंगाल से जामताड़ा नाला सीमा से प्रवेश कर पहुंचा था जिसकी जांच सैंपल रिपोर्ट में भी पॉजिटिव पाई गई है. दोनों बंगाल से आए लोगों से ही मामला पॉजिटिव पाई गई है फिर भी प्रशासन नहीं चेत रही है. राहत भरी खबर यह है कि पश्चिम बंगाल से आए दोनों पॉजिटिव पाए गए मरीज को क्वॉरेंटाइन मैं रखा गया था जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित होने से बच गया है.
जिला प्रशासन ने सीमा पर पूरी कड़ाई बरतने का दिया है सख्त आदेश
जामताड़ा के उपायुक्त ने कहा है कि सीमा पर पश्चिम बंगाल से कोई प्रवेश नहीं कर पाए, कोई आ-जा नहीं पाए इसके लिए सभी पदाधिकारी और थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. ताकि कोई बंगाल से जामताड़ा में प्रवेश नहीं कर पाए. उपायुक्त ने कहा है कि यदि इस कार्य में कोई शिथिलता बरते पाये जाएंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिन के अंदर जो भी पश्चिम बंगाल सीमा से जामताड़ा जिला में प्रवेश किए हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर सैंपल लेकर जांच करने की कार्रवाई की जाएगी.