जामताड़ा: जागरूकता के अभाव में लोगों को सरकार की ओर से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का लाभ शत-प्रतिशत नहीं मिल रहा है. जामताड़ा जिला लक्ष्य के अनुरूप काफी पीछे है. अब तक मात्र 2,41,097 लाभुकों को ही योजना के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम जारी करेगी 200 करोड़ का म्युनिसिपल बॉन्ड, शहर का विकास उद्देश्य
लक्ष्य पूरा करने में असफल स्वास्थ्य विभाग
केंद्र और झारखंड सरकार की ओर से गरीबों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसके तहत आयुष्मान भारत योजना गरीबों के स्वास्थ्य सुविधा और इलाज के लिए ₹500000 तक का प्रावधान है. इस योजना के तहत गरीब परिवार सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में 5 लाख की छूट के साथ मुफ्त पर इलाज करा सकते है. इसके लिए सरकार आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराती है. जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना के तहत अब तक मात्र 2,41,097 गरीब परिवारों को ही गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. जो कि लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है. योजना के तहत कुल 7,12, 483 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और उन्हें गोल्डन कार्ड निर्गत कराना था लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस लक्ष्य को पूरा करने में नाकामयाब हुई.
सदर अस्पताल में प्रज्ञा केंद्र में बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड
इसे लेकर जिला की सिविल सर्जन आशा एक्का से पूछा गया तो उन्होंने बताया जिला में सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में प्रज्ञा केंद्र में गोल्डन कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है. 11,337 मरीजों को ही इस योजना के तहत इलाज हो पाया है और जो इस योजना का लाभ ले पाए.
स्वास्थ्य विभाग और सरकार सदर अस्पताल में प्रज्ञा केंद्र में गरीबों को इस योजना से जोड़ने के लिए गोल्डन कार्ड बनाने का प्रावधान किया है. सदर अस्पताल में काउंटर भी खोले गए है. जहां गरीब परिवार मरीज इलाज के लिए आते है. ऐसे परिवार जिनका बीपीएल सूची में नाम है. राशन कार्ड है तो उन्हें तुरंत गोल्डन कार्ड बनाकर इलाज की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
कांग्रेस नेता ने योजना को बताया फेल
कांग्रेस के इंटक नेता सरकार की इस योजना को फेल बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना फेल साबित हुई है. उन्होंने आरोप लगाया ये सिर्फ भाजपा चिन्हित समर्थकों के गोल्डन कार्ड बनाया जाता है. आम लोगों को इससे कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है.