जामताडा: बागडेहरी थाना क्षेत्र के दमाधरा गांव में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद लोगों के युवक की जमकर पिटाई कर दी. वहां मौजूद कुछ लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें: BSF कर रही सीमा से लेकर तीमारदारों तक की 'रक्षा', हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कराई भोजन की व्यवस्था
बैल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई
वायरल वीडियो के बारे में यह बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात गांव के हीरू घोष के दो बैल चोरी हो गए. शुक्रवार को दोनों बैलों की खोजबीन की गई. इसी दौरान चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर गांव लाया गया. लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसके साथ जमकर मारपीट की. बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में बागडेहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें अभिराम मंडल को अभियुक्त बनाया गया है.