जामताड़ा: कोरोना काल में लंबे समय से ठप पड़े बस परिचालन को सरकार ने गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू करने का आदेश दे दिया है. बावजूद इसके जामताड़ा बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा हुआ है. कई बसें खड़ी हैं, बहुत कम संख्या में यात्री बस स्टैंड पहुंच रहे हैं. बस स्टैंड में बस मालिक और टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों के आने का इंतजार कर रहे हैं.
नई गाइडलाइन के तहत बस परिचालन शुरू
बस मालिकों को बस चलाने का आदेश गाइडलाइन के तहत दिया गया है, जिसमें बस को सेनेटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इतने नियमों का पालन करने को लेकर यात्री ही कोरोना काल में बस स्टैंड नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बस स्टाफ बस मालिक को इतने नियम का पालन करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है.
बस मालिक बस चलाने में जता रहे हैं असमर्थता
बस मालिक यात्री नहीं मिलने और खर्चा ज्यादा होने को लेकर परेशान हैं. बस मालिकों का कहना है कि इंश्योरेंस स्टाफ का खर्च, तेल का खर्च और उसमें भी यात्रियों की कमी होने से बस चलाना मुश्किल हो रहा है. बस मालिकों का कहना है कि जब तक रेल परिचालन शुरू नहीं होगा, रेल नहीं मिलेगा तब तक बस चलाना मुश्किल है.
इसे भी पढे़ं:- जामताड़ाः अधूरी पड़ी आदिवासी बहुल कंचनबेड़ा गांव की सड़क, नहीं ले रहा कोई सुध
लॉकडाउन में लंबे समय से बस का पहिया रूका हुआ था. सरकार ने लंबे समय के बाद अनलॉक में बस परिचालन नई गाइडलाइन के तहत शुरू कर दिए जाने का आदेश दिया गया है. अब बस मालिकों और बस एजेंट और इससे जुड़े लोगों का रोजगार शुरू होने लगा है.