जामताड़ा: जिले में निजी स्कूलों की ओर से मनमाने फीस वसूले जाने को लेकर अभिभावकों ने गोलबंद होकर बैठक की. जिसमें अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की ओर से मनमानी किए जाने को लेकर कड़ा विरोध जताया है. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से दुकान और व्यापार दोनों मंदी की मार झेल रहे हैं, जिसके कारण अभिभावक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. ऐसे समय में स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से मनमाना फीस कैसे वसूल सकते हैं.
क्या है अभिभावकों का कहना
अभिभावकों ने जामताड़ा के एक निजी विद्यालय की ओर से फीस बढ़ाकर लिए जाने और सरकार की गाइडलाइन और नियम कानून का पालन नहीं किये जाने का आरोप लगाया. अभिभावकों का कहना था कि डीसी के आदेश और सरकार के आदेश के बावजूद जामताड़ा के एक निजी विद्यालय की ओर से 2019 की फीस नहीं लेकर बढ़ा हुआ फीस लिया जा रहा है और ऑनलाइन का जो नियम है, उसका भी पालन नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अजब गजब: दुनिया में बने कई रिकॉर्ड, कलाई घुमा BIT का छात्र गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहता है नाम
प्रबंधन से की मांग
अभिभावकों ने प्रशासन और सरकार से निजी विद्यालय की ओर से किए जा रहे मनमानी पर रोक लगाते हुए नियम के अनुसार कोरोना काल में आधा फीस लेने की मांग की है. साथ ही निजी विद्यालयों के खिलाफ सभी अभिभावकों ने एकजुट होकर आंदोलन करने और विरोध करने का फैसला लिया है.