जामताड़ाः सदर बीडीओ के मनमानी रवैया को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन छेड़ दिया है. बुधवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने एक प्रस्ताव पारित कर प्रशासन और सरकार से बीडीओ को हटाने की मांग की.
बीडीओ पर मनमानी करने का आरोप
जामताड़ा सदर प्रखंड के उप प्रमुख असित मंडल ने पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ पर अभद्र व्यवहार करने और मनमानी रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया है. इनका कहना था कि बीडीओ संवेदनशील होकर काम नहीं करती हैं. वह हमेशा मनमानी रवैया अपनाती है, जिससे विकास कार्य अवरोध हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने 4 घंटे तक किया काम ठप, स्वास्थ्य मंत्री ने की वापस काम पर जाने की अपील
बीडीओ के रवैया से कर्मचारी भी नाखुश
जामताड़ा सदर बीडीओ के खिलाफ पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय के कर्मी भी बीडीओ के रवैया को लेकर काफी नाखुश है. कर्मचारी भी बीडीओ के रवैए को लेकर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी ने बीडीओ के खिलाफ मनमानी करने और कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है.