जामताड़ा: सरना धर्मावलंबियों और सरना समाज आदिवासी के लोगों ने गोड्डा के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी पर सरना धर्म पर संवैधानिक टिप्पणी कर अपमानित करने का आरोप लगाया है. सरना समाज के लोगों ने फुरकान अंसारी से बयान वापस लेने की मांग की है और कहा है कि अगर वह मांग नहीं पूरी करते तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.
सरना धर्मावलंबियों समाज के अनुयायियों ने जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता आयोजित कर सरना धर्मावलंबियों ने गोड्डा के पूर्व सांसद कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी पर सरना धर्म पर असंवैधानिक टिप्पणी कर अपमानित करने का आरोप लगाया. समाज के आदिवासी लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इरफान अंसारी ने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की थी, जिसमें सरना धर्म को लेकर बड़े कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने बयान देकर अपमानित करने का काम किया.
ये भी पढ़ें- 'धनकुबेर' हैं कोल्हान के ज्यादातर नेता, CM से ज्यादा अमीर हैं सरयू राय और प्रदीप बलमुचू
बता दें कि सरना धर्म के अनुयायियों उनके समाज से संजय पाहन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जामताड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं. वहीं, आरोप और प्रत्यारोप किया जा रहा है.