जामताड़ा: एंबुलेंस में घंटों इधर-उधर भटक रहा मरीज जामताड़ा सदर अस्पताल का है. जहां बताया जाता है कि कोलकाता से सदर अस्पताल में एक मरीज पहुंचा था. कोलकाता हॉटस्पॉट से जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल द्वारा उसे क्वॉरेंटाइन करते हुए राजकीय कन्या विद्यालय में एंबुलेंस के द्वारा भेज दिया गया. जहां विद्यालय बंद पाया गया.
नतीजन मरीज घंटों एंबुलेंस में रहा, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली. जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर विद्यालय में एंबुलेंस से मरीज को भेजा गया, वह क्वॉरेंटाइन सेंटर था ही नहीं. बताया जाता है कि जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर विद्यालय में मरीज को क्वॉरेंटाइन करने के लिए एंबुलेंस से भेजा गया था. वह विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर था ही नहीं और न ही उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था.
बाद में इसकी सूचना जब जिला के उपायुक्त को दी गई, तब उपायुक्त की पहल पर उसे कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया गया. इस मामले में जामताड़ा जिले के उपायुक्त ने सदर अस्पताल के सीएस को चेतावनी दी और क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जामताड़ा जिले के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि समन्वय की कमी रहने के कारण इस तरह की लापरवाही सामने आई है. इसके लेकर सदर अस्पताल के सीएस को चेतावनी दी गई है. क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.