ETV Bharat / state

सांसद निशिकांत दुबे का आलमगीर आलम पर बड़ा आरोप, कहा- बांग्लादेशियों की करा रहे घुसपैठ - जामताड़ा में सांसद निशिकांत दुबे

बीजेपी के कई दिग्गज नेता मधुपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान जामताड़ा में न्याय की मांग कर रहे दलित पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. इसमें बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री अमर बाउरी और गुरुवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हो गए. गुरुवार देर शाम धरना दे रहे इन दलित पीड़ित परिवार से निशिकांत दुबे मिलने पहुंचे.

Nishikant Dubey meets Dalit family in jamtara
सांसद निशिकात दुबे
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:51 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 6:43 AM IST

जामताड़ा: 5 दलित परिवारों को घर और जमीन से बेदखल कर कब्जा किए जाने के बाद इंसाफ की गुहार लगा रहे पीड़ित परिवार का मामला मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति का केंद्र बिंदु बन गया है. बीजेपी इस मुद्दे को मधुपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भुनाना चाहती है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: पाकुड़ः सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधिकारी

बीजेपी के कई दिग्गज नेता मधुपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान जामताड़ा में न्याय की मांग कर रहे दलित पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. इसमें बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री अमर बाउरी और गुरुवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हो गए. गुरुवार देर शाम धरना दे रहे इन दलित पीड़ित परिवार से निशिकांत दुबे मिलने पहुंचे.

50 हजार की सहायता

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने स्थानीय विधायक और पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम पर संथाल परगना में घुसपैठिए को आश्रय देने और जामताड़ा को बांग्लादेश बनाने का आरोप लगाया है. सांसद निशिकांत दुबे ने दलित पीड़ित परिवार को ₹50, 000 की सहायता राशि देने के बाद कहा कि सरकार यदि इन दलित पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं करती है, तो बीजेपी इनके साथ न्याय करेगी. सांसद निशिकांत दुबे ने दलित परिवार के साथ न्याय नहीं देने के पीछे सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है. सांसद निशिकांत दुबे ने स्थानीय विधायक को अल्पसंख्यक के नाम पर जामताड़ा को बांग्लादेश बनाने और पूरे संथाल परगना में विधायक इरफान अंसारी और आलमगीर आलम पर बांग्लादेशियों की घुसपैठ आरोप लगाया.

मधुपुर विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने का दावा

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने का दावा भी किया. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मधुपुर विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी और दलित पीड़ित परिवार को बीजेपी घर बनाकर देगी.

जामताड़ा: 5 दलित परिवारों को घर और जमीन से बेदखल कर कब्जा किए जाने के बाद इंसाफ की गुहार लगा रहे पीड़ित परिवार का मामला मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति का केंद्र बिंदु बन गया है. बीजेपी इस मुद्दे को मधुपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भुनाना चाहती है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: पाकुड़ः सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधिकारी

बीजेपी के कई दिग्गज नेता मधुपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान जामताड़ा में न्याय की मांग कर रहे दलित पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. इसमें बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री अमर बाउरी और गुरुवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हो गए. गुरुवार देर शाम धरना दे रहे इन दलित पीड़ित परिवार से निशिकांत दुबे मिलने पहुंचे.

50 हजार की सहायता

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने स्थानीय विधायक और पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम पर संथाल परगना में घुसपैठिए को आश्रय देने और जामताड़ा को बांग्लादेश बनाने का आरोप लगाया है. सांसद निशिकांत दुबे ने दलित पीड़ित परिवार को ₹50, 000 की सहायता राशि देने के बाद कहा कि सरकार यदि इन दलित पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं करती है, तो बीजेपी इनके साथ न्याय करेगी. सांसद निशिकांत दुबे ने दलित परिवार के साथ न्याय नहीं देने के पीछे सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है. सांसद निशिकांत दुबे ने स्थानीय विधायक को अल्पसंख्यक के नाम पर जामताड़ा को बांग्लादेश बनाने और पूरे संथाल परगना में विधायक इरफान अंसारी और आलमगीर आलम पर बांग्लादेशियों की घुसपैठ आरोप लगाया.

मधुपुर विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने का दावा

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने का दावा भी किया. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मधुपुर विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी और दलित पीड़ित परिवार को बीजेपी घर बनाकर देगी.

Last Updated : Apr 9, 2021, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.