जामताड़ा: नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार के जामताड़ा पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले परिसदन परिसर में उन्हें पुलिस परिवार की ओर से उन्हें सलामी दी गई और बुके देकर उनका स्वागत किया गया.
अंशुमन कुमार ने पद संभालते ही आम जनता के साथ पुलिस के बेहतर संबंध स्थापित करने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने जनता को पुलिस सेवा प्रदान करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और पब्लिक मिलकर काम करेगी. आम जनता को संबोधित करते हुए अंशुमन ने जनता से पुलिस का साथ देने की अपील की ताकि अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि थाने में कोई भी समस्या लेकर आए तो पुलिस उस पर जल्द कार्रवाई करेगी.
नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम जनता के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे. कोई समय की सीमा नहीं रहेगी. जनता उनसे जब चाहे मिल सकती है. वह सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्होंने जामताड़ा जिला के साइबर क्षेत्र पर छायी बदनामी को भी हटाने की बात कही.