जामताड़ा: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय में अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा भी उपायुक्त को सौंपा. जिसमें प्रमुख रूप से देवघर के गांजो बाड़ी को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने की मांग की गई है. गांजो बाड़ी तेली समाज का बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है. इसके अलावा भी अन्य कई मांगें हैं.
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के सदस्य स्थानीय समाजसेवी आभा आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बैनर तले 5 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन देने का काम किया जा रहा है. जिसमें देवघर के गांजो बाड़ी को पर्यटक स्थल घोषित करने, तेली समाज के पुश्तैनी धंधा को बढ़ावा देने के लिए तेल बोर्ड का गठन करने और विधायक अंबा प्रसाद के साथ महाशिवरात्रि के दिन पूजा के दौरान देवघर बाबा धाम मंदिर में हुई घटना को लेकर दोषी पुरोहित पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.