जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस ने 6 जून को सतसाल गांव में सड़क किनारे मिली एक लाश की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते खलासी ने ही ट्रक चालक की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद खलासी फरार हो गया था जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. खलासी का नाम रविंद्र यादव है और वह बिहार के बांका जिले के भेलुआ गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट, दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर
अवैध संबंध के चलते की हत्या
एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी रविंद्र कुमार यादव मृतक विकास कुमार यादव के साथ काम करता था. रविंद्र की पत्नी के साथ विकास के अवैध संबंध थे. जब इस बात की जानकारी रविंद्र को हुई तब दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. बात आगे बढ़ गई और रविंद्र ने रॉड से विकास की हत्या कर दी. हत्या के बाद रविंद्र ने दो दिनों तक शव को ट्रक में ही छिपाए रखा.
जब उसे लगा कि दिक्कत हो सकती है तब उसने जामताड़ा के सतपाल गांव के पास शव को फेंक दिया और ट्रक को जसीडीह में खड़ा कर दिया. आरोपी भागकर उत्तर प्रदेश के बलिया चला गया और अपने साढ़ू के घर छिपा हुआ था. पुलिस ने बलिया से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रॉड भी बरामद कर ली है.