जामताड़ाः जिला में साइबर अपराधियों के गढ़ नारायणपुर में मुंबई पुलिस की कार्रवाई हुई है. रविवार को साइबर अपराधियों की तलाश में मुंबई पुलिस जामताड़ा पहुंची. जहां से संयुक्त कार्रवाई में 2 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. इन अपराधियों पास से पुलिस ने 10 फर्जी सिमकार्ड, 4 मोबाइल और 5 एटीएम समेत एक गाड़ी बरामद की है.
इसे भी पढे़ं- Jamtara crime News: पुलिस की छापेमारी में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और फर्जी सिम बरामद
जामताड़ा में मुंबई पुलिसः देश के कई राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा आती रहती है. इसी कड़ी में रविवार को मुंबई पुलिस साइबर अपराधियों की खोजबीन करते हुए जामताड़ा पहुंची. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से साइबर अपराधियों के गढ़ नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया गांव में छापामारी की गयी. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो साइबर अपराधी को पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधियों का नाम अकबर अंसारी और गफ्फार मियां बताया गया है. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन, 10 फर्जी सिमकार्ड, एटीएम और एक गाड़ी बरामद किया गया है.
मुंबई के वाकोला सांताक्रुज ईस्ट थाना का मामलाः जामताड़ा में साइबर क्राइम को लेकर मुंबई पुलिस की कार्रवाई को लेकर उनकी टीम द्वारा बताया गया कि मुंबई के वाकोला सांताक्रुज ईस्ट थाना में मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें 2 लाख रुपये साइबर ठगी का मामला है. मुंबई पुलिस के द्वारा बताया गया पकड़े गए अपराधियों द्वारा पीड़ित शख्स को कॉल करके उनके डेबिट कार्ड बंद होने की बात कही. इसके बाद इसके नाम सारी बैंक डिटेल्स लेकर उस शख्स के खाते से करीब 2 लाख रुपये उड़ा लिये. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए उन्होंने जामताड़ा से दोनों आरोपियों को पकड़ा है.
फिलहाल मुंबई पुलिस पकड़े गए दोनों साइबर अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही है. इस मामले को लेकर जामताड़ा साइबर थाना की ओर से कैमरे से सामने किसी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि इस मामले में कई और संदिग्ध साइबर अपराधी की तलाश की जा रही है, जिसे लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.