जामताड़ा: जिले की जामताड़ा सीट से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने विवादित बयानों को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. विधायक इरफान अंसारी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के दर्जा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मांगने से पहले भाजपा से चुनाव जीतकर आना चाहिए.
साधा बाबूलाल मरांडी पर निशाना
विधायक इरफान अंसारी ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित एक समारोह में कहा कि भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए बाबूलाल मरांडी को पहले भाजपा से चुनाव जीत कर आना चाहिए. फिर उनका हम स्वागत करेंगे और उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-रांची: कांग्रेस ने मनाया अगस्त क्रांति दिवस, नेताओं ने किया महात्मा गांधी को याद
नहीं मिला है नेता प्रतिपक्ष का दर्जा
उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए हैं पर उन्हें झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अभी तक मान्यता नहीं मिली है. इसके लिए भाजपा आंदोलन चला रही है और बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग कर रही है, लेकिन झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा कब दिया जाएगा, कब मान्यता मिलेगी. यह कहना फिलहाल कठिन है.