जामताड़ा: जिले में बिजली व्यवस्था से परेशान विधायक इरफान अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान विधायक ने पदाधिकारियों को 24 घंटे नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने का सख्त निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर, गुरुकुल की 130 छात्राओं ने किया हवन
पूर्व की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा की लचर बिचली व्यवस्था को लेकर पूर्व की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. विधायक का कहना था कि पूर्व की भाजपा सरकार के कारण आज जामताड़ा की जनता बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान है, साथ ही उन्होंने कहा कि लचर बिजली व्यवस्था के जरिए सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बिजलीकरण के नाम पर घपला
विधायक ने जामताड़ा में बिजलीकरण के नाम पर करीब 600 करोड़ रुपये का घपला किए जाने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि बिजलीकरण के नाम पर सिर्फ लूट करने का काम किया गया है. तार-पोल के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति और खर्चा दिखाया गया है. थोड़ा सी हवा-पानी आने पर बिजली गुल हो जाती है और परेशानी का सामना करना पड़ता है.