ETV Bharat / state

जामताड़ाः दूध व्यवसायियों पर पड़ा लॉकडाउन का असर, कई क्विंटल दूध रोज हो रहे बर्बाद - जामताड़ा में लॉकडाउन का असर

लॉकडाउन का असर वैसे तो देश के सभी वर्गों पर पड़ा है. लेकिन मजदूर और रोज कमाने खाने वालों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है. जामताड़ा के दूध व्यवसायियों को इस लॉकडाउन के कारण काफी परेशानी हो रही है. बाजार नहीं खुलने के कारण इनका दूध नहीं बिक पा रहा है. वो नाले में दूध बहाने को मजबूर हो रहे हैं.

Milk businessman was affected by the lockdown in jamtara
दूध व्यवसायी पर पड़ा लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:50 PM IST

जामताड़ा: जिले में दूध का व्यवसाय कर कमाने खाने वालों पर काफी असर पड़ रहा है. दूध नहीं बिकने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होने लगी है. लॉकडाउन में सभी बाजार बंद होने के कारण दूध व्यवसायी दूध बेचने बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे, जिससे उनका कई लीटर दूध बर्बाद हो रहा है.

देखें स्पेशल स्टोरी

जामताड़ा में दूध का कुल उत्पादन प्रतिदिन 5 हजार लीटर है. जानकारी के अनुसार जामताड़ा मिहिजाम के आसपास के क्षेत्रों में कुल दूध देने वाली गाय की संख्या लगभग 3500 है. लॉकडाउन के कारण इन क्षेत्रों में अब दूध की खपत कम हो गई है. इससे दूध व्यवसायी काफी परेशान हैं.

Milk businessman was affected by the lockdown in jamtara
दूध का व्यवसाय मंदा

दूध उत्पादन करने वाले यादव समुदाय के अध्यक्ष का कहना है कि एक महीने से लॉकडाउन में दूध बिक नहीं रहा है. डेयरी से दूध कलेक्शन के लिए गाड़ियां नहीं पहुंच रही हैं, जिससे दूध बर्बाद हो रहा है, अब पशुओं को चारा खिलाना मुश्किल होने लगा है.

Milk businessman was affected by the lockdown in jamtara
गाय को नहीं जुट रहा खाना

इसे भी पढ़ें:- जामताड़ाः समय पर नहीं मिल रही है जांच रिपोर्ट, अब तक कुल 74 सैंपल की रिपोर्ट है पेंडिंग

जामताड़ा का मिहिजाम बंगाल की सीमा पर स्थित है. यहां सैकड़ों की संख्या में खटाल हैं, जिनकी रोजी-रोटी रोटी दूध व्यवसाय ही है. ये व्यवसायी दूध बेच कर घर परिवार चलाते हैं. जिले से अधिकतर दूध बंगाल में बेचा जाता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण दूध नहीं बिक रहा है. दूध कारोबारी का कहना है कि दूध बेचने जब घर से निकलते हैं तो पुलिस लाठी मारती है.

Milk businessman was affected by the lockdown in jamtara
खटाल में गाय

जामताड़ा: जिले में दूध का व्यवसाय कर कमाने खाने वालों पर काफी असर पड़ रहा है. दूध नहीं बिकने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होने लगी है. लॉकडाउन में सभी बाजार बंद होने के कारण दूध व्यवसायी दूध बेचने बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे, जिससे उनका कई लीटर दूध बर्बाद हो रहा है.

देखें स्पेशल स्टोरी

जामताड़ा में दूध का कुल उत्पादन प्रतिदिन 5 हजार लीटर है. जानकारी के अनुसार जामताड़ा मिहिजाम के आसपास के क्षेत्रों में कुल दूध देने वाली गाय की संख्या लगभग 3500 है. लॉकडाउन के कारण इन क्षेत्रों में अब दूध की खपत कम हो गई है. इससे दूध व्यवसायी काफी परेशान हैं.

Milk businessman was affected by the lockdown in jamtara
दूध का व्यवसाय मंदा

दूध उत्पादन करने वाले यादव समुदाय के अध्यक्ष का कहना है कि एक महीने से लॉकडाउन में दूध बिक नहीं रहा है. डेयरी से दूध कलेक्शन के लिए गाड़ियां नहीं पहुंच रही हैं, जिससे दूध बर्बाद हो रहा है, अब पशुओं को चारा खिलाना मुश्किल होने लगा है.

Milk businessman was affected by the lockdown in jamtara
गाय को नहीं जुट रहा खाना

इसे भी पढ़ें:- जामताड़ाः समय पर नहीं मिल रही है जांच रिपोर्ट, अब तक कुल 74 सैंपल की रिपोर्ट है पेंडिंग

जामताड़ा का मिहिजाम बंगाल की सीमा पर स्थित है. यहां सैकड़ों की संख्या में खटाल हैं, जिनकी रोजी-रोटी रोटी दूध व्यवसाय ही है. ये व्यवसायी दूध बेच कर घर परिवार चलाते हैं. जिले से अधिकतर दूध बंगाल में बेचा जाता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण दूध नहीं बिक रहा है. दूध कारोबारी का कहना है कि दूध बेचने जब घर से निकलते हैं तो पुलिस लाठी मारती है.

Milk businessman was affected by the lockdown in jamtara
खटाल में गाय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.