जामताड़ा: सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया करने की दिशा में पहल की जा रही है. इसके तहत अब जामताड़ा सदर अस्पताल में 24 घंटे अपरेशन की सुविधा बहाल की गई है. इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को लाभ मिल रहा है. इससे अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंचने वाली प्रेगनेंट महिलाओं को काफी सहुलियत हो रही है. अब इन महिलाओं को ऑपरेशन के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: कर्माटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कब आते हैं डॉक्टर, तलाश रहे लोग
मेडिकल टीम का किया गया है गठन: सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे ऑपरेशन की सुविधा के लिए स्वास्थ विभाग ने मेडिकल टीम का गठन किया है. मेडिकल टीम में सर्जन और डॉक्टर शामिल हैं. यह टीम मरीजाें के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत होगी तो वे भी उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा आने वाले दिनों में और भी सुविधाएं शुरू की जाएंगी जिसे मरीजों को सहूलियत हो सके.
मरीजों को मिल रहा लाभ: जामताड़ा जिले के सदर अस्पताल में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मरीज इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं, लेकिन डॉक्टर की कमी होने की वजह से मरीजों को अस्पताल में मौजूद व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पाता है. लेकिन अब 24 घंटे की ऑपरेशन सुविधा के शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को ज्यादा फायदा मिल रहा है. डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं संख्या में बढ़ोतरी हुई है.