जामताड़ा: मिहिजाम में अंजनी फेरो एलॉयज फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कोरोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग से मौके पर कई घंटों तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही.
ये भी पढ़ें- चतरा: दबंगों ने घर में लगा दी आग, 72 हजार रुपए भी ले गए
फैक्ट्री में आग से अफरातफरी
मिहिजाम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेरो एलॉयज लिमिटेड फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग की लपटें इतनी भीषण थी की आस पास के इलाकों में दहशत फैल गई. फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है. आगजनी के बारे में फैक्ट्री के कर्मियों और प्रबंधकों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है.
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग बुझाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. बहरहाल फैक्ट्री में आग कैसे लगी और इसके लिए जिम्मेदार कौन है इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
करोड़ों के नुकसान की आशंका
भीषण आग से कितना नुकसान हुआ है. इसका सही सही आकलन अब तक नहीं हो पाया है. लेकिन इससे करोड़ों से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.