जामताड़ा: 4 साल के एक बच्चे को रिश्तेदार ने ही अगवा कर लिया था. मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद अगवा बच्चे की लाश आरोपी बहनोई के घर से ही बरामद किया है.
क्या था पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जाता है कि बच्चे के पिता एंथोनी शेख की बहन की शादी आरोपी बहनोई इब्राहिम के साथ हुई थी. दोनों में 1 सप्ताह पूर्व किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. गांव में पंचायती भी हुई. कहा जाता है कि इसी बात के गुस्से में आकर बच्चे को बोरे में भरकर अगवा कर लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को घर में ही गाड़ दिया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, कुछ पता नहीं चला तब जाकर इसकी सूचना जामताड़ा थाना में पुलिस को दी गई और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी इब्राहिम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करनी शुरू की और मामले को लेकर छानबीन में जुट गई.
आरोपी 3 दिन तक पुलिस को करता रहा गुमराह
हिरासत में लेकर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कई जगह छापेमारी भी की, लेकिन सच सामने नहीं आ रहा था. आखिर में पुलिस ने कड़ाई से पूचताछ की तो उसने सारा राज खोला.
ये भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवसः जिनके लिए बनाया गया था राज्य, वहीं है विकास से कोसों दूर, विकास के नाम पर सिर्फ एक स्कूल
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश, छाया मातम
4 साल के बच्चे की लाश आरोपी इब्राहिम के घर से बरामद होने के बाद गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. वहीं, परिजनों में मातम छाया हुआ है. गांव वाले आरोपी को किसी भी कीमत पर गांव में रहने नहीं देने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: CRPF ने देश भक्ति धुन से मोहा सबका मन, बैंड डिस्प्ले के जरिए शहीदों को किया याद
गांव में पुलिस बल तैनात
गांव में घटना के बाद से लोगों में आक्रोश को देखते हुए किसी भी तरह की अनहोनी की घटना न हो, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
विधायक मौके पर पहुंचे
घटना की खबर सुनने के बाद स्थानीय विधायक इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढाढ़स दिया. साथ ही ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की.