जामताड़ाः जिला के विद्यासागर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर घायल अवस्था में पड़े एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा ले गई. घायल व्यक्ति का दोनों पैर कटा हुआ था. सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मधुपुर का रहने वाला है घायल व्यक्ति
रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार घायल व्यक्ति का दोनों पैर कटा हुआ था. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा ले जाया गया. रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि घायल व्यक्ति मधुपुर का रहने वाला बताया गया है, जिसका नाम सिराजुद्दीन अंसारी है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट की सुनवाई शुरू, अधिवक्ताओं में उत्साह
किस ट्रेन से कटा पैर इसका खुलासा नहीं
घायल व्यक्ति का दोनों पैर किस ट्रेन से कटा और कहां जा रहा था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. रेलवे सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से जानकारी नहीं दे पाए. रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि फिलहाल इसकी पहचान मधुपुर के रहने वाले के रूप में की गई है. इसके घर वालों को सूचना दे दी गई है.
चिकित्सक ने बताया स्थिति नाजुक
इलाज कर रहे हैं सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की ओर से घायल व्यक्ति को लाया गया, जिसका दोनों पैर कटा हुआ है और स्थिति काफी नाजुक है, जिसे धनबाद रेफर किया जा रहा है. फिलहाल रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जीआरपी घटना को लेकर छानबीन करने में लगे हुए हैं.