जामताड़ाः सोमवार को झामुमो, कांग्रेस और राजद घटक दल के संयुक्त समर्थकों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक महागठबंधन प्रत्याशी इरफान अंसारी के आवास में आयोजित की गई. जिसमें राजद, झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया. इसमें इरफान अंसारी को जीत दिलाने के लिए भावी रणनीति तैयार की गई.
बीजेपी पर साधा निशाना
इरफान अंसारी ने कहा कि 2 दिसंबर को वह जामताड़ा विधानसभा से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दागी लोगों को टिकट देने का काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने सरयू राय प्रकरण की चर्चा करते हुए कहा कि सरयू राय की छवि काफी अच्छी है. जिन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया.
इरफान अंसारी ने जामताड़ा विधानसभा सीट से अपनी जीत और राज्य में यूपीए की सरकार बनाने का दावा किया. इरफान अंसारी ने कहा उनकी सरकार बनी तो पहला काम भूमि अधिग्रहण बिल को खत्म करना होगा.
बता दें इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं. इसके साथ ही वह विधानसभा चुनाव 2019 में झामुमो, राजद और कांग्रेस के गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हैं.