जामताड़ा: मध्य प्रदेश की पुलिस ने नारायणपुर थाना के झीलुवा गांव से पप्पू मंडल नामक एक साइबर अपराधी को पकड़ा है. जिसे सोमवार को जामताड़ा न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद अपराधी को मध्य प्रदेश पुलिस 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई.
हालांकि इस बारे में मध्य प्रदेश की पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार किया है. लेकिन जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के गुना पुलिस स्टेशन में गौरी शंकर नाम के व्यक्ति ने कांड संख्या 803/19 अंकित किया गया है. जिसमें 49,000 रुपए फर्जी तरीके से बैंक अधिकारी बनकर ई-वालेट से पैसा ट्रांसफर कर निकासी करने का आरोप है. जिसके बाद थाना के झीलुवा गांव से पप्पू मंडल नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है.
ये भी देखें- निर्भया केस : पवन की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज, राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका
जामताड़ा साइबर अपराध के मामले में पूरे देशभर में चर्चित है. पूरे देश के अन्य राज्यों के पुलिस आए दिन साइबर अपराध के मामले में साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंचती रहती है. इसी के तहत मध्य प्रदेश की पुलिस साइबर अपराध के मामले में सरकार अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंची थी और उसे सफलता हाथ लगी.