जामताड़ा: जामताड़ा में अपराधी काफी सक्रिय हो गए हैं. दिनदहाड़े अपराधियों ने बंधन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मारपीट कर लाखों रुपए लूट लिए और फरार हो गए. लूट की घटना सदर थाना क्षेत्र के मोहड़ा गांव के पास घटी.
ये भी पढ़े- बेंगाबाद में विस्फोटक बरामदगी मामले में एक को जेल, मुख्य सरगना अब भी फरार
अपराधियों ने की दो राउंड फायरिंग
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने 2 राउंड फायरिंग भी की. जिससे आसपास के लोग काफी भयभीत हो गये, और इधर-उधर भागने लगे.
मोटरसाइकिल से आए थे बदमाश
बताया जाता है कि बाकूडीह के बंधन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित बंधन बैंक के मुख्य शाखा से करीब 10 लाख लेकर जा रहा था. जैसे ही वो मोहरा के पास पहुंचा गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर ही पहले से ही पीछा कर रहे एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधियों ने उसके सामने से घेर लिया, और मारपीट कर रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया की मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से रोका और उसे पकड़ कर पैसा छीन लिया और पैसा लेकर चले गए.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. और अपराधियों का पता लगाने और पकड़ने को लेकर छापामारी शुरू कर दी है. पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है.
आए दिन होती है लूट की घटनाएं
आए दिन ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों से पैसा लाने- जाने ले आने के क्रम में अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है. बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर ना बैंक संवेदनशील है और ना ही कोई पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. नतीजा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों को अपराधियों का शिकार होना पड़ता है.