जामताड़ा: कांग्रेस की झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने यूपी के हाथरस कांड को लेकर यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जिंदा रहते यदि दलित पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो मरने के बाद भी उसको सम्मान नहीं मिला. विधायक पूर्णिमा सिंह ने दलित युवती के साथ हुई रेप की घटना की तीव्र भर्त्सना की है.
विधायक ने कहा कि एक दलित युवती के साथ रेप की घटना घटने के बाद 20 से 25 दिन के बाद भी एफआईआर नहीं की जाती है और न्याय मिलने में देर लगती है. आधी रात को बिना किसी को बताए उसके शव को जला दिया गया.
तथ्यों को छिपाने का लगाया आरोप
कांग्रेसी विधायक पूर्णिमा सिंह ने इस घटना में तथ्यों को छिपाने का आरोप यूपी सरकार और पुलिस पर लगाया. विधायक पूर्णिमा सिंह ने बताया किस घटना को लेकर तथ्यों को छिपाने का काम किया जा रहा है और दुख दर्द के लिए कोई इस परिवार के साथ मिलने जाता है तो उसे भी सरकार द्वारा वहां की प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है और रोकने का काम किया जाता है.
आधी आबादी को कैसे मिलेगा इंसाफ
विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि जब एक दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है उसे न्याय मिलने में देर लगती है, तो ऐसे मे आधी आबादी को कैसे न्याय मिलेगा. विधायक पूर्णिमा सिंह ने सरकार से हाथरस दलित पीड़िता के साथ इंसाफ करने मांग की है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश भर में धरना प्रदर्शन कर इस घटना को लेकर विरोध कर रही है और इंसाफ दिलाने का काम करने का कर रही है.
यह भी पढ़ेंः 13 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, नई तकनीक का इस्तेमाल कर करते थे ठगी
विधायक पूर्णिमा सिंह का कहना था कि आज भाजपा की सरकार है, कल कांग्रेस की भी सरकार आएगी. वह इंसाफ देने का काम करेगी. विधायक पूर्णिमा सिंह का कहना था कि जब तक इंसाफ उस दलित की बेटी के साथ नहीं मिल जाता है और राहुल गांधी पर हुए हमला को लेकर यूपी पुलिस और सरकार पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेगी और आंदोलन जारी रखेगी.
कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह जामताड़ा में 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा आयोजित अनशन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं, जहां अंसारी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोल रहीं थीं.