ETV Bharat / state

सड़क के बीचों-बीच रैयतों ने खोदा गड्ढा, जमाबंदी जमीन बताकर विरोध

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:12 PM IST

जामताड़ा से चितरा तक के मुख्य सड़क को खुदडीह ग्रामीणों ने निजी जमाबंदी जमीन बताकर विरोध जताया है. बता दें कि पूरे मामले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि विरोध के कारण ही सड़क का निर्माण भी अधूरा है.

Land owner dug pit in middle of the road in jamtara, Landowner opposes road construction in jamtara, Private landholding protest in jamtara, जमीन मालिक ने जामताड़ा में सड़क के बीच खोदा गड्ढा, जामताड़ा में भूमि मालिक ने सड़क निर्माण का किया विरोध, जामताड़ा में निजी जमाबंदी जमीन का विरोध
सड़क के बीचों-बीच खोदे गए गड्ढे

जामताड़ा: कंबाइंड बिल्डिंग आने-जाने वाली जामताड़ा से चितरा तक के मुख्य सड़क को खुदडीह ग्रामीणों ने निजी जमाबंदी जमीन बताकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से सड़क में बीचों-बीच गड्ढा कर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया.

आवागमन को पूरी तरह से बाधित
बता दें कि कंबाइंड बिल्डिंग सड़क पथ निर्माण विभाग की ओर से करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण आज तक अधूरा पड़ा है. नतीजा यह है कि आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में और मुश्किल हो जाती है. हद तो तब हो गई जब रैयतों ने सड़क के दोनों छोर में जेसीबी मशीन से काटकर गड्ढा बना दिया और आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया.

Land owner dug pit in middle of the road in jamtara, Landowner opposes road construction in jamtara, Private landholding protest in jamtara, जमीन मालिक ने जामताड़ा में सड़क के बीच खोदा गड्ढा, जामताड़ा में भूमि मालिक ने सड़क निर्माण का किया विरोध, जामताड़ा में निजी जमाबंदी जमीन का विरोध
जर्जर सड़क

ये भी पढ़ें- रांचीः गृहमंत्री अमित शाह ने किया वन महोत्‍सव का ऑनलाइन शुभारंभ, सभी क्षेत्रों में किया गया लाइव टेलिकास्‍ट


कार्यपालक अभियंता ने रैयतधारी को मुआवजा नहीं मिलना कारण बताया
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निरीक्षण करने पहुंचे. इस मामले को लेकर जब उनसे पूछा गया तो कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग ने रैयतधारी मुआवजा नहीं मिलना कारण बताया. कार्यपालक अभियंता का कहना था कि रैयतधारी इसे निजी जमाबंदी जमीन बता रहे हैं. जिसके कारण इस सड़क का काम अधूरा पड़ा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड की बेटियां राज्य का गौरव, उनके सपनों को पंख देना हमारी जिम्मेवारी: हेमंत सोरेन


रैयतधारी बता रहे हैं निजी जमाबंदी जमीन
रैयतधारी का कहना है कि जिस जगह पर सड़क है, वह उनके निजी जमाबंदी जमीन है और वे अपनी निजी जमाबंदी जमीन पर सड़क बनाने देना नहीं चाहते.

जामताड़ा: कंबाइंड बिल्डिंग आने-जाने वाली जामताड़ा से चितरा तक के मुख्य सड़क को खुदडीह ग्रामीणों ने निजी जमाबंदी जमीन बताकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से सड़क में बीचों-बीच गड्ढा कर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया.

आवागमन को पूरी तरह से बाधित
बता दें कि कंबाइंड बिल्डिंग सड़क पथ निर्माण विभाग की ओर से करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण आज तक अधूरा पड़ा है. नतीजा यह है कि आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में और मुश्किल हो जाती है. हद तो तब हो गई जब रैयतों ने सड़क के दोनों छोर में जेसीबी मशीन से काटकर गड्ढा बना दिया और आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया.

Land owner dug pit in middle of the road in jamtara, Landowner opposes road construction in jamtara, Private landholding protest in jamtara, जमीन मालिक ने जामताड़ा में सड़क के बीच खोदा गड्ढा, जामताड़ा में भूमि मालिक ने सड़क निर्माण का किया विरोध, जामताड़ा में निजी जमाबंदी जमीन का विरोध
जर्जर सड़क

ये भी पढ़ें- रांचीः गृहमंत्री अमित शाह ने किया वन महोत्‍सव का ऑनलाइन शुभारंभ, सभी क्षेत्रों में किया गया लाइव टेलिकास्‍ट


कार्यपालक अभियंता ने रैयतधारी को मुआवजा नहीं मिलना कारण बताया
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निरीक्षण करने पहुंचे. इस मामले को लेकर जब उनसे पूछा गया तो कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग ने रैयतधारी मुआवजा नहीं मिलना कारण बताया. कार्यपालक अभियंता का कहना था कि रैयतधारी इसे निजी जमाबंदी जमीन बता रहे हैं. जिसके कारण इस सड़क का काम अधूरा पड़ा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड की बेटियां राज्य का गौरव, उनके सपनों को पंख देना हमारी जिम्मेवारी: हेमंत सोरेन


रैयतधारी बता रहे हैं निजी जमाबंदी जमीन
रैयतधारी का कहना है कि जिस जगह पर सड़क है, वह उनके निजी जमाबंदी जमीन है और वे अपनी निजी जमाबंदी जमीन पर सड़क बनाने देना नहीं चाहते.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.