जामताड़ा: जिले में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी की जाएगी. प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं किसानों ने भी धान की फसल खेत से काटकर खलिहान में लाना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढे़ं: धान क्रय केंद्र से मायूस लौट रहे किसान, बाकी पैसे के भुगतान को लेकर किसान परेशान
जामताड़ा में धान की फसल तैयार हो गया है. किसानों को औने पौने दाम में बिचौलियों के पास धान न बेचना पड़े. फसल की किसानों को अच्छी कीमत मिले. इसके लिए सरकार लैंपस के माघ्यम से धान की खरीदारी करती है. जिला प्रशासन ने 15 दिसंबर से किसानों के धान की फसल खरीदारी करने के लिए तिथि तय कर दी है. इसे लेकर तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में धान खरीद पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री का बयान, लोगों को बंधाया ढांढ़स
किसानों को किया जाएगा जागरूक
किसान अपनी फसल लैंपस में कैसे बेचें और कैसे निबंधन कराएं इसे लेकर जागरूक करने का दायित्व जिला सहकारिता विभाग द्वारा सभी लैंपस को दिया गया है. लैंपस धारक बताते हैं कि किसानों का धान क्रय लैंपस में लक्ष्य के अनुरूप हो और किसानों का लाभ मिले, इसे लेकर किसानों को जागरूक किया जाएगा.