जामताडा: जिले में चाकू से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. घटना मंगलवार नारायणपुर थाना क्षेत्र के पंदनी गांव की है, जहां एक व्यक्ति को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि मृतक मनोज उपाध्याय पंदनी गांव अपने ससुराल आया हुआ था, उसकी शादी 10 से 12 साल पहले पूनम उपाध्याय के साथ हुई थी. वहीं, मंगलवार को किसी बात को लेकर किसी से विवाद हो गया और उसे चाकू मार दिया गया. चाकू मारने के बाद मनोज सड़क के किनारे पड़ा रहा और गांव वाले तमाशबिन बने रहे. जिसके बाद इलाज के लिए एंबुलेंस 108 पर कॉल करके बुलाया गया था लेकिन गांव वाले ने एंबुलेंस को वापस कर दिया और उसे एंबुलेंस से ले जाने नहीं दिया गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस मौके पर पहुंचकर मनोज को अपने गाड़ी से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई ,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- हजारीबागः 44 मजदूरों से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, चोरी छिपे जा रहे थे सहरसा
फिलहाल पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है. मृतक को किसने चाकू मारा, किसने हत्या की और इसके पीछे क्या कारण है इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.