जामताड़ा: गला दबाकर एक व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना बीती रात कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर भीटरा गांव में घटी है.
नाले में मिला शव
घटना के बारे में बताया जाता है कि शिव नंदन सिंह नाम का व्यक्ति देर रात घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा. उसकी खोजबीन दूसरे दिन शुरू हुई. इसी क्रम में पता चला कि उसकी लाश एक नाले में पड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें- डोमिसाइल को लेकर शिबू सोरेन के बयान पर सियासत तेज, JMM-BJP आए आमने-सामने
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, सूचना पाकर गांववाले, परिजन घटनास्थल पहुंचे और देखा कि उसकी लाश पर जख्म के निशान हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया है. परिजनों ने इसे गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.