जामताड़ा: सदर थाना क्षेत्र के नामूपाड़ा गांव में रहने वाले एंथोनी शेख के साढ़े चार साल के बेटे को अगवा कर लिया गया है. बीते दिन वो खेलने निकला था, उसके बाद घर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बोरा में भरकर उसी के मामा ने उसे अगवा कर लिया है. जानकारी मिलने पर परिजनों ने जामताड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- 3 बहनों की डोभा में डूबने से मौत, परिजनों की चीत्कार से दहला पूरा गांव
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी और बच्चे को बरामद करने में जुट गई है. पुलिस मामले को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.