ETV Bharat / state

जामताड़ा में घर में लूटपाट के बाद बच्चे को लेकर फरार हुए लुटेरे, इलाके में दहशत - robbery and kidnapping

जामताड़ा में लूट और अपहरण की वारदात सामने आयी है. एक घर में लूटपाट के बाद लुटेरे घर के 11 साल के बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गए है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

robbery-in-jamtara
जामताड़ा में लूटपाट
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 11:06 PM IST

जामताडा: जिले में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. जहां लुटेरे एक घर में लूटपाट के बाद 11 साल के लड़के को लेकर फरार हो गए है. करमाटांड़ थाना के बागमवेर गांव में लूट की इस घटना बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में घर में मिला बुजुर्ग दंपत्ति का शव, दम घुंटने से मौत की आशंका

लूट के बाद के बच्चे का अपहरण: बताया जा रहा है कि बागवेर गांव के जय मंगल मंडल जो पेशे से मजदूरी हैं उनके घर में चार नकाबपोश अपराधी खिड़की तोड़कर घुस गए. और घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर घर में रखे विकलांग पेंशन की राशि 9000 रुपये और मजदूरी की राशि 3000 रुपये को लूट लिया. उसके बाद उनके 11 साल के बटे कारू मंडल को भी अगवा कर लिया.

देखें वीडियो

घटना के बाद से बेटे का नहीं चला पता: घटना के बाद से पीड़ित के पुत्र का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. गायब लड़के की मां ने बताया कि रात में खाना खाकर सब सो रहे थे कि रात 2:00 बजे करीब खिड़की तोड़कर चार नकाबपोश अपराधी प्रवेश कर गए. हाथ में पिस्तौल लिए थे और मारपीट कर पैसे की मांग करने लगे. 12 हजार रुपये देने के बाद जबरदस्ती उसके बेटे को ले गए.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: जामताड़ा में बच्चे का अपहरण होने के बाद एसडीपीओ आनंद ज्योति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. एसडीपीओ आनंद ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट और अपहरण के इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार पूरी घटना के पीछे क्या माजरा है उसकी जांच की जा रही है.

जामताडा: जिले में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. जहां लुटेरे एक घर में लूटपाट के बाद 11 साल के लड़के को लेकर फरार हो गए है. करमाटांड़ थाना के बागमवेर गांव में लूट की इस घटना बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में घर में मिला बुजुर्ग दंपत्ति का शव, दम घुंटने से मौत की आशंका

लूट के बाद के बच्चे का अपहरण: बताया जा रहा है कि बागवेर गांव के जय मंगल मंडल जो पेशे से मजदूरी हैं उनके घर में चार नकाबपोश अपराधी खिड़की तोड़कर घुस गए. और घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर घर में रखे विकलांग पेंशन की राशि 9000 रुपये और मजदूरी की राशि 3000 रुपये को लूट लिया. उसके बाद उनके 11 साल के बटे कारू मंडल को भी अगवा कर लिया.

देखें वीडियो

घटना के बाद से बेटे का नहीं चला पता: घटना के बाद से पीड़ित के पुत्र का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. गायब लड़के की मां ने बताया कि रात में खाना खाकर सब सो रहे थे कि रात 2:00 बजे करीब खिड़की तोड़कर चार नकाबपोश अपराधी प्रवेश कर गए. हाथ में पिस्तौल लिए थे और मारपीट कर पैसे की मांग करने लगे. 12 हजार रुपये देने के बाद जबरदस्ती उसके बेटे को ले गए.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: जामताड़ा में बच्चे का अपहरण होने के बाद एसडीपीओ आनंद ज्योति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. एसडीपीओ आनंद ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट और अपहरण के इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार पूरी घटना के पीछे क्या माजरा है उसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.