ETV Bharat / state

जामताड़ा में कलश यात्रा के साथ शिव-शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ, हजारों लोग हुए शामिल

जामताड़ा में कलश यात्रा के साथ शिव-शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है. इस विशाल धार्मिक अनुष्ठान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. महायज्ञ का अनुष्ठान पूरा कराने के लिए काशी से पुरोहितों की टाेली को बुलाया गया है. साथ ही इस अवसर पर कई तरह के अन्य धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया जाएगा.

Kalash Yatra taken out in Jamtara
Women Present in Kalash Yatra
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 1:58 PM IST

जामताड़ा: जामताड़ा में शिव-शक्ति महायज्ञ को लेकर शनिवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मंगल कलश यात्रा के साथ शिवशक्ति महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. एक लंबे अरसे के बाद जामताड़ा में विराट धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. मंगल कलश यात्रा दुमका रोड यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु झूमते-नाचते और जयकारा लगाते चल रहे थे. वहीं महिला श्रद्धालु माथे पर मंगल कलश लेकर जयकारा लगाते चल रही थीं तो वहीं पुरुष श्रद्धालु झूमते-नाचते चल रहे थे. मंगल कलश यात्रा पूरे जामताड़ा शहर का भ्रमण करने के पश्चात यज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई.

ये भी पढे़ं-Jharkhand Tribal Festival: जामताड़ा में आदिवासियों का पर्व शगुन सोहराय की धूम

शिव-शक्ति महायज्ञ को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया हैः वहीं शिव-शक्ति महायज्ञ को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. साथ ही पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं यज्ञ मंडप को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है. साथ ही यज्ञ मंडप के पास मेला का भी आयोजन किया गया है. यज्ञ मंडप में आकर्षक सजावट की गई है. जहां पर विद्वान काशी से आए पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ का अनुष्ठान किया जाएगा.

प्रत्येक दिन भजन-कीर्तन और प्रवचन का होगा आयोजनः 15 से 21 जनवरी तक सात दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं वृंदावन से आए कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे. इसके लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है. इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि करीब आठ वर्ष के बाद जामताड़ा में शिव-शक्ति महायज्ञ का अनुष्ठान किया जाएगा. इस यज्ञ में बड़े-बड़े पंडित, विद्वान शामिल होंगे.

वृंदावन से आए कलाकार रासलीला का मंचन करेंगेः इस संबंध में समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक दिन इस यज्ञ कार्यक्रम में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम के समापन के दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कलाकार अनुपमा यादव और गोलू अपने भजनों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे. यज्ञ को लेकर पुरा मैदान सज-धज कर तैयार है. धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

मां चंचला महोत्सव को लेकर तैयारी पूरीः वहीं दूसरी ओर मां चंचला महोत्सव को लेकर भी जामताड़ा में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. जामताड़ा के प्रसिद्ध मां चंचला मंदिर में प्रत्येक साल काफी धूमधाम से महोत्सव मनाया जाता है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

जामताड़ा: जामताड़ा में शिव-शक्ति महायज्ञ को लेकर शनिवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मंगल कलश यात्रा के साथ शिवशक्ति महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. एक लंबे अरसे के बाद जामताड़ा में विराट धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. मंगल कलश यात्रा दुमका रोड यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु झूमते-नाचते और जयकारा लगाते चल रहे थे. वहीं महिला श्रद्धालु माथे पर मंगल कलश लेकर जयकारा लगाते चल रही थीं तो वहीं पुरुष श्रद्धालु झूमते-नाचते चल रहे थे. मंगल कलश यात्रा पूरे जामताड़ा शहर का भ्रमण करने के पश्चात यज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई.

ये भी पढे़ं-Jharkhand Tribal Festival: जामताड़ा में आदिवासियों का पर्व शगुन सोहराय की धूम

शिव-शक्ति महायज्ञ को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया हैः वहीं शिव-शक्ति महायज्ञ को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. साथ ही पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं यज्ञ मंडप को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है. साथ ही यज्ञ मंडप के पास मेला का भी आयोजन किया गया है. यज्ञ मंडप में आकर्षक सजावट की गई है. जहां पर विद्वान काशी से आए पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ का अनुष्ठान किया जाएगा.

प्रत्येक दिन भजन-कीर्तन और प्रवचन का होगा आयोजनः 15 से 21 जनवरी तक सात दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं वृंदावन से आए कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे. इसके लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है. इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि करीब आठ वर्ष के बाद जामताड़ा में शिव-शक्ति महायज्ञ का अनुष्ठान किया जाएगा. इस यज्ञ में बड़े-बड़े पंडित, विद्वान शामिल होंगे.

वृंदावन से आए कलाकार रासलीला का मंचन करेंगेः इस संबंध में समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक दिन इस यज्ञ कार्यक्रम में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम के समापन के दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कलाकार अनुपमा यादव और गोलू अपने भजनों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे. यज्ञ को लेकर पुरा मैदान सज-धज कर तैयार है. धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

मां चंचला महोत्सव को लेकर तैयारी पूरीः वहीं दूसरी ओर मां चंचला महोत्सव को लेकर भी जामताड़ा में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. जामताड़ा के प्रसिद्ध मां चंचला मंदिर में प्रत्येक साल काफी धूमधाम से महोत्सव मनाया जाता है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.