जामताड़ाः झारखंड राज्य को ईको फ्रेंडली बनाने के लिए 'शनिवार नो कार' अभियान की शुरुआत की गई है. इसी क्रम में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने साइकिल राइडिंग को प्रोत्साहन देने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र नाला में साइकिल से भ्रमण किया.
इसे भी पढ़ें- 'शनिवार नो कार' अभियान की कृषि मंत्री ने की शुरुआत, साइकिल चलाने वालों के सम्मान में रोके गए बड़े वाहन
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि जहां साइकिल के प्रचलन से वायु प्रदूषण के नियंत्रण में जन भागीदारी को बढ़ावा मिलता है, वहीं इस दोपहिए की खासियत यह भी है कि एक पहिया से काम दूसरे पहिया से व्यायाम होता है. दरअसल झारखंड में 'शनिवार नो कार' अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका मकसद है लोग न सिर्फ ऊर्जा बचाएं, बल्कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में भी सहयोग करें.