जामताड़ा: झारखंड सरकार ने धान की अच्छी फसल को देखते हुए 80 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. सरकार ने लैम्प्स के माध्यम से किसानों के फसल की खरीदारी की तैयारी शुरू कर दी है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि पिछले वर्ष 30 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था और 103 प्रतिशत धान की खरीदी की गई थी. इस साल धान की बंपर फसल को देखते हुए 80 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढे़ं: 5 लाख 89 हजार अन्नदाताओं की ऋण माफी, 8 लाख किसानों का लोन आवेदन स्वीकृत
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने पूर्व की रघुवर सरकार से तुलना करते हुए वर्तमान सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 9 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है और जिनका कर्ज माफ हो गया है, वैसे किसानों को फिर से लोन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में भी वर्तमान सरकार अच्छा काम कर रही है और दो-दो लाख रुपए प्रत्येक पैक्स को दिया जा रहा है.
कृषि मंत्री ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने विभाग द्वारा कागजों पर गाय बांटे, जो आज कहीं दिखाई नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता से जो भी वादे किए हैं उसे पूरा किया जाएगा. साथ ही किसानों के हित में जो भी कार्य होंगे उसे सरकार करते रहेगी.