जामताड़ा: झारखंड सहकारिता समिति बैंक के गठन को लेकर चुनाव प्रक्रिया की आहट शुरू हो गई है. अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर रणनीति भी उम्मीदवारों ने बनाना शुरू कर दिया है. वहीं सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक दिया है. राज्य स्तरीय बोर्ड के चेयरमैन पद को लेकर सभी रणनीति बनाने में भी जुट गए हैं. गुरुवार को पूर्व विधायक जामताड़ा कॉपरेटिव पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः Jamtara News: सपना बनकर रह गया है बराकर नदी के बिरगांव बरबंदिया पर बनने वाला पुल, निर्माण अब तक अधूरा
समिति के सदस्यों एवं नियुक्त प्रतिनिधियों से संपर्क साधा. चुनावी रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया. पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह ने बताया कि झारखंड में कॉपरेटिव जो सोई हुई संस्था है, उसे जागरूक करना उनका लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि संस्था का लाभ जन-जन तक पहुंचे उनका प्रयास होगा. उदय शंकर सिंह ने करोड़ों का लूट होने का लगाया. कहा कि अभी तक झारखंड में कॉपरेटिव की स्थिति काफी खराब है. सिर्फ लूट-खसोट हुआ है.
उन्होंने बताया कि करोड़ों का लूट हुआ है. उन्होंने बताया कि बोर्ड का गठन हो जाने के बाद सही रूप से संस्था का संचालन होने से इसका लाभ जन-जन को मिलेगा. और सरकार को भी सहूलियत होगी. उदय शंकर सिंह ने बताया गया कि पूरे राज्य में कुल 120 चुने गए प्रतिनिधि राज्य स्तरीय होने वाले बोर्ड के चुनाव में भाग लेंगे. फिलहाल झारखंड में रघुवर सरकार के बाद एक लंबे समय से झारखंड सहकारिता समिति बैंक का गठन नहीं हो पाया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि झारखंड सहकारिता समिति बैंक के नए चेयरमैन पद पर कौन बाजी मारता है?