जामताड़ा: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और नाला के झामुमो विधायक रवींद्रनाथ महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र नाला प्रखंड में प्रतिभावान महिला कृषकों के बीच मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया. आत्मनिर्भर बनाने और पुरानी पद्धति से खेती को छोड़ नई पद्धति से खेती करने के लिए कुल सात महिला कृषक समूहों के बीच ट्रैक्टर का वितरण किया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने किसे दिया ट्रैक्टर, जानिए यहां
नाला प्रखंड परिसर में आयोजित किया गया था समारोह
जिला कृषि विभाग एवं संरक्षण विभाग द्वारा लाला प्रखंड परिसर में महिला कृषकों के बीच मिनी ट्रैक्टर वितरण करने का समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. जहां उन्होंने महिलाओं के बीच मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया और सम्मानित भी किया.
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने महिला कृषकों के बीच मिनी ट्रैक्टर का वितरण करते हुए महिलाओं से पुरानी पद्धति छोड़ नई पद्धति से उन्नत खेती कर आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया है. उन्होंने पूरी उम्मीद जताई कि उनके क्षेत्र में प्रतिभावान महिला कृषक इसमें पूरी तरह से सफल होगी.
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कृषि यंत्र मिनी ट्रैक्टर का वितरण करने का उद्देश्य पुराने खेती पद्धति में बदलाव लाना बताया है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पुराने पद्धति में बदलाव लाकर नई पद्धति से खेती करने के उद्देश्य से ही कृषि यंत्र के तहत मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, अच्छी आमदनी होगी और आर्थिक तंगी से गुजरना नहीं पड़ेगा.
झारखंड सरकार की ओर से कृषि विभाग और भूमि संरक्षण विभाग की ओर से कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें प्रशिक्षित कर नई पद्धति से खेती कराने को लेकर मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया जा रहा है. जिसके तहत नाला विधानसभा में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा महिला कृषकों के बीच मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया गया.