रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, उनके निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस से जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी के 2014 के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एबी सिंह की अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इरफान अंसारी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.
ये भी पढ़ें: AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो ने संथाल में झोंकी ताकत, कहा- झारखंड की भावना से खेलते हैं कांग्रेस और JMM
मतगणना में गड़बड़ी का भी लगाया था आरोप
बता दें कि याचिकाकर्ता वीरेंद्र मंडल ने झारखंड हाई कोर्ट में इरफान अंसारी के निर्वाचन को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. इस मामले में दोनों के पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. वीरेंद्र मंडल की ओर से अदालत को बताया गया कि था कि इरफान अंसारी सहित अन्य का नामांकन गलत तरीके से स्वीकार किया गया था वहीं उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ और मतगणना में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था.