ETV Bharat / state

वर्षों से प्रभार में चल रहा जामताड़ा का निबंधन विभाग, काम कराने में लोगों को होती है परेशानी

जामताड़ा का निबंधन विभाग (Jamtara registration department) वर्षों से प्रभार में चल रहा है. इसको लेकर यहां काम कराने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला निबंधन पदाधिकारी का पद वर्षों से खाली रहने के कारण निबंधन विभाग प्रभार पर चल रहा है.

Jamtara registration department running on incharge for years
जामताड़ा
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 10:11 PM IST

जामताड़ा: जिला का निबंधन विभाग वर्षों से प्रभार में चल रहा है. यहां वर्षों से जिला निबंधन पदाधिकारी का पद खाली है. सरकार के द्वारा अब तक किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है. नतीजा यह है कि आम लोगों को काम करने में परेशानी होती है. इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: लंबे समय से निबंधन विभाग का कामकाज ठप, लोग हो रहे हैं परेशान


जामताड़ा का निबंधन विभाग में जिला निबंधन पदाधिकारी का वर्षों से पद खाली पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से यह विभाग प्रभार में चलने को मजबूर है. वर्षों से यह विभाग प्रभार में (department running on incharge for years) चल रहा है. जिसको अभी तक अपना पदाधिकारी नहीं मिल पाया है. निबंधन विभाग को कब अपना पदाधिकारी नसीब होगा यह सरकार पर निर्भर है. प्रभार में निबंधन विभाग चलने का नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आम लोगों को रजिस्ट्री करना हो, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का निबंधन कराना हो या विवाहित निबंधन कराना हो या अन्य कोई काम हो इसके लिए आम लोगों को या तो घंटों इंतजार करना पड़ता है और परेशान होना पड़ता है.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं स्थानीयः जामताड़ा के स्थानीय बुद्धिजीवी समाज के लोग बताते हैं कि निबंधन विभाग (Jamtara registration department) का अपना पदाधिकारी नहीं रहने के कारण प्रभार में पदाधिकारी रहने का नतीजा है कि प्रभारी पदाधिकारी मनमौजी काम करते हैं. मन हुआ तो काम किए, मन हुआ तो काम नहीं करते हैं. कभी कार्यालय में प्रभारी पदाधिकारी बैठते ही नहीं है. लोग कहते हैं कि जो काम 1 दिन 2 दिन में होना होता है उस काम में महीनों लग जाता है.बिना पैसा लिए काम नहीं होने का आरोपः सबसे दिलचस्प बात यह है कि जामताड़ा का निबंधन विभाग जो कभी अपने भ्रष्ट कारनामे और फर्जी जमीन की रजिस्ट्री को लेकर चर्चित रहा है. बिना पैसा लिए कोई काम नहीं होता है. स्थानीय जामताड़ा कोर्ट के वरीय अधिवक्ता बताते हैं कि प्रभारी पदाधिकारी के कारण निबंधन विभाग में काम नहीं हो पाता है और बिना पैसों के यहां कोई काम नहीं होता है.

जामताड़ा: जिला का निबंधन विभाग वर्षों से प्रभार में चल रहा है. यहां वर्षों से जिला निबंधन पदाधिकारी का पद खाली है. सरकार के द्वारा अब तक किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है. नतीजा यह है कि आम लोगों को काम करने में परेशानी होती है. इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: लंबे समय से निबंधन विभाग का कामकाज ठप, लोग हो रहे हैं परेशान


जामताड़ा का निबंधन विभाग में जिला निबंधन पदाधिकारी का वर्षों से पद खाली पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से यह विभाग प्रभार में चलने को मजबूर है. वर्षों से यह विभाग प्रभार में (department running on incharge for years) चल रहा है. जिसको अभी तक अपना पदाधिकारी नहीं मिल पाया है. निबंधन विभाग को कब अपना पदाधिकारी नसीब होगा यह सरकार पर निर्भर है. प्रभार में निबंधन विभाग चलने का नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आम लोगों को रजिस्ट्री करना हो, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का निबंधन कराना हो या विवाहित निबंधन कराना हो या अन्य कोई काम हो इसके लिए आम लोगों को या तो घंटों इंतजार करना पड़ता है और परेशान होना पड़ता है.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं स्थानीयः जामताड़ा के स्थानीय बुद्धिजीवी समाज के लोग बताते हैं कि निबंधन विभाग (Jamtara registration department) का अपना पदाधिकारी नहीं रहने के कारण प्रभार में पदाधिकारी रहने का नतीजा है कि प्रभारी पदाधिकारी मनमौजी काम करते हैं. मन हुआ तो काम किए, मन हुआ तो काम नहीं करते हैं. कभी कार्यालय में प्रभारी पदाधिकारी बैठते ही नहीं है. लोग कहते हैं कि जो काम 1 दिन 2 दिन में होना होता है उस काम में महीनों लग जाता है.बिना पैसा लिए काम नहीं होने का आरोपः सबसे दिलचस्प बात यह है कि जामताड़ा का निबंधन विभाग जो कभी अपने भ्रष्ट कारनामे और फर्जी जमीन की रजिस्ट्री को लेकर चर्चित रहा है. बिना पैसा लिए कोई काम नहीं होता है. स्थानीय जामताड़ा कोर्ट के वरीय अधिवक्ता बताते हैं कि प्रभारी पदाधिकारी के कारण निबंधन विभाग में काम नहीं हो पाता है और बिना पैसों के यहां कोई काम नहीं होता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.