ETV Bharat / state

जामताड़ाः मजदूरों से किराया वसूले जाने पर सियासत तेज, विधायक इरफान अंसारी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे - Politics continues on Railways taking ticket money from laborers

लॉकडाउन में फंसे झारखंड के मजदूरों की दिन प्रतिदिन वापसी हो रही है. कई स्पेशल ट्रेनों से उन्हें लाकर जांच के बाद सुरक्षित गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया. दूसरी ओर रेलवे द्वारा मजदूरों से किराया लिए जाने पर राजनीति चरम पर है. विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

मजदूरों से किराया वसूले जाने पर सियासत
मजदूरों से किराया वसूले जाने पर सियासत
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:48 PM IST

Updated : May 7, 2020, 5:03 PM IST

जामताड़ाः लॉकडाउन में बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन द्वारा वापस लाया जा रहा है. दूसरी ओर रेलवे द्वारा किराया वसूले जाने पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस अपने खर्चे पर घर वापस लाने का काम करेगी. लॉकडाउन में बाहर फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को घर वापसी को लेकर काम शुरू हो गया है.

मजदूरों से किराया वसूले जाने पर सियासत तेज.

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार देश के अन्य राज्यों में फंसे सभी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन द्वारा लाने का काम किया जा रहा है. उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है.

इसी कड़ी में स्पेशल ट्रेन द्वारा प्रवासी मजदूरों से किराया वसूले जाने पर भी सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी किराया वसूले जाने पर जमकर केंद्र सरकार पर बरसे.

विधायक ने कहा कि कांग्रेस अपने खर्च पर बाहर से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का काम करेगी. इसके लिए जितना भी पैसा खर्च होगा करेंगे पीछे नहीं हटेंगे. चाहे उनके लिए जमीन भी बेचना क्यों न पड़े. उन्होंने मजदूरों के लिए 20 लाख रुपए उनके खाते में मदद पहुंचाने के लिए अपनी निधि से देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ेंः आग में जलने से मां समेत 2 बच्चे की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मजदूरों के घर में भोजन पानी कमी न हो इसके लिए अपनी निधि की राशि खर्च करने के अलावा प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने के लिए पैसा देने की बात कही.

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को मजदूरों से पैसा नहीं लेना चाहिए था, लेकिन पैसा वसूलने का काम किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर उद्योगपतियों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया.

लॉकडाउन में झारखंड से काफी संख्या में दूसरे राज्यों में मजदूर फंसे हुए हैं. इनमें से पहला जत्थे को स्पेशल ट्रेन से लाने का काम किया गया और स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को लाने का काम जारी है. स्पेशल ट्रेन से मजदूरों से किराया वसूले जाने को लेकर सियासत का बाजार भी गर्म है.

जामताड़ाः लॉकडाउन में बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन द्वारा वापस लाया जा रहा है. दूसरी ओर रेलवे द्वारा किराया वसूले जाने पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस अपने खर्चे पर घर वापस लाने का काम करेगी. लॉकडाउन में बाहर फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को घर वापसी को लेकर काम शुरू हो गया है.

मजदूरों से किराया वसूले जाने पर सियासत तेज.

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार देश के अन्य राज्यों में फंसे सभी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन द्वारा लाने का काम किया जा रहा है. उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है.

इसी कड़ी में स्पेशल ट्रेन द्वारा प्रवासी मजदूरों से किराया वसूले जाने पर भी सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी किराया वसूले जाने पर जमकर केंद्र सरकार पर बरसे.

विधायक ने कहा कि कांग्रेस अपने खर्च पर बाहर से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का काम करेगी. इसके लिए जितना भी पैसा खर्च होगा करेंगे पीछे नहीं हटेंगे. चाहे उनके लिए जमीन भी बेचना क्यों न पड़े. उन्होंने मजदूरों के लिए 20 लाख रुपए उनके खाते में मदद पहुंचाने के लिए अपनी निधि से देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ेंः आग में जलने से मां समेत 2 बच्चे की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मजदूरों के घर में भोजन पानी कमी न हो इसके लिए अपनी निधि की राशि खर्च करने के अलावा प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने के लिए पैसा देने की बात कही.

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को मजदूरों से पैसा नहीं लेना चाहिए था, लेकिन पैसा वसूलने का काम किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर उद्योगपतियों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया.

लॉकडाउन में झारखंड से काफी संख्या में दूसरे राज्यों में मजदूर फंसे हुए हैं. इनमें से पहला जत्थे को स्पेशल ट्रेन से लाने का काम किया गया और स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को लाने का काम जारी है. स्पेशल ट्रेन से मजदूरों से किराया वसूले जाने को लेकर सियासत का बाजार भी गर्म है.

Last Updated : May 7, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.