जामताड़ा: पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से लाखों रुपए की साइबर ठगी करने वाला मुख्य अपराधी को जामताड़ा पुलिस ने रिमांड पर लिया है. बता दें कि अपराधी पटियाला जेल में बंद था, जिसे जामताड़ा पुलिस रिमांड पर जामताड़ा लाई है. उससे पूछताछ करने के बाद जामताड़ा व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया.
न्यायालय के आदेश के अनुसार उसे जामताड़ा जेल भेज दिया गया है. मुख्य अपराधी अफसर अली जामताड़ा साइबर थाना में एक मामले में मुख्य आरोपी था, जो पटियाला जेल में बंद था. बता दें कि जामताड़ा फोफनाद का रहने वाला साइबर अपराधी अताउल अंसारी के साथ मिलकर अफसर अली ने पंजाब के मुख्यमंत्री के खाते से 23 लाख रुपए उड़ा लिया था, जिसकी निकासी अताउल अंसारी के खाते से हुई थी. जिसे पंजाब पुलिस ने जामताड़ा से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी, जो पहले से पटियाला जेल में बंद है.
ये भी देखें- RSS हिंदू और मुस्लिम की सोच रखती है, जबकि कांग्रेस देश की सोच रखती है: रामेश्वर उरांव
उसके साथ ही अफसर अली को पंजाब की पुलिस ने गिरफ्तार कर पटियाला जेल भेज दिया था, जो अभी भी पटियाला जेल में बंद है. पूछताछ के क्रम में रिमांड पर लिया गया अफसर अली ने जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बताया कि अफसर अली अपने साथी अताउल अंसारी के साथ मिलकर साइबर अपराध को अंजाम देता था. साइबर थाना पुलिस के अनुसार अफसर अली के विरुद्ध जामताड़ा सहित देश के विभिन्न थानों में कुल 6 मामला दर्ज है.
ये भी देखें- रांची: मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में आग से अफरा-तफरी, अग्निशमन दस्ते ने पाया आग पर काबू
साइबर थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अफसर अली फर्जी सीम का भी कारोबार करता था और बिजली बिल के भुगतान के नाम पर साइबर ठगी के पैसे का ट्रांजैक्शन किया करता था. जिसका खुलासा पूछताछ के दौरान हुआ है, इस संबंध में साइबर थाना की पुलिस से जब कैमरे के सामने बोलने का कहा गया तो साइबर थाना की पुलिस ने कैमरे के सामने किसी भी कीमत पर बोलने को राजी नहीं हुए और कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.
साइबर थाना की पुलिस के अनुसार रिमांड पर लिया गया, साइबर अपराधी अफसर अली का भाई नूर अली भी साइबर अपराध में शामिल है, जो पटियाला जेल में बंद है. जिसे पंजाब पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और अनुसंधान जारी है.