जामताड़ा: जिले से पश्चिम बंगाल के रास्ते लगातार अवैध रूप से कोयले की तस्करी बिहार में की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार रात बंगाल से बिहार ले जा रहे अवैध कोयला लदे तीन ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है.
अवैध कोयला लदे तीन ट्रक जब्त
मिहिजाम पुलिस ने सोमवार रात झारखंड सीमा चेकनाका के पास कोयला लदे 3 ट्रकों को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जामताड़ा एसडीपीओ ने एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बंगाल के रानीगंज कोलियरी से कोयला लादकर बिहार ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में झारखंड-बंगाल चेकनाका के समीप पुलिस ने अवैध कोयला लदे तीन ट्रक को जब्त किया.
ये भी पढ़ें-देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किए 11 साइबर अपराधी, 31 मोबाइल फोन, 49 सिम कार्ड बरामद
अवैध रूप से कोयले की तस्करी
बताया जाता है कि बंगाल के कोयला माफिया कुछ पुलिस पदाधिकारियों के सांठ-गांठ से अवैध रूप से कोयले की तस्करी कर बिहार पहुंचा रहे थे, जिसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को नहीं थी. वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है. बता दें कि जामताड़ा पश्चिम बंगाल के सीमा पर स्थित है. इस वजह से यह जिला अवैध कारोबार का सुगम रास्ता बनता जा रहा है. अगर उच्च स्तरीय जांच की जाए तो बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का असली चेहरा सामने आ जाएगा, जिससे कई नेताओं के चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं.