ETV Bharat / state

जामताड़ा पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को दबोचा, ATM सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

जामताड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान अन्य कई अपराधी भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन अपराधियों ने किन लोगों को अपना शिकार बनाया है.

Jamtara police arrested two cyber criminals
Jamtara police arrested two cyber criminals
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 5:50 PM IST

जामताड़ा: झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध के लिए कुख्यात माना जाता है. पुलिस भी लगातार उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी करती है. जाता मामले में जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान कई साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने अपराधियों के पास से फर्जी सिम और मोबाइल बरामद किया है.

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के गढ़ करमाटाड़ नारायणपुर थाना क्षेत्र के कई साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. जहां पर साइबर अपराध करते रंगे हाथ दो लोगों पुलिस पकड़ने में सफल रही. जबकि कई अपराधी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम मकसूद अंसारी और मुख्तार अंसारी है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: धनबाद पहुंची दिल्ली साइबर क्राइम की टीम, कर रही देशभर में छापेमारी, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल सिम और एटीएम कार्ड के अलावा अन्य सामग्री भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये अपराधी बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. गिरफ्तार लोगों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे पहले भी साइबर क्राइम के आरोप में जेल जा चुके हैं.

अब पुलिस पकड़े गए साइबर अपराधियों के बैंक खाते से लेन देन और संपत्ति खंगालने में लगी हुई है. पकड़े गए अपराधियों ने किन लोगों को अपना शिकार बनाया है इसकी भी जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले को लेकर साइबर थाना की पुलिसकुछ भी बोलने से इनकार दिया है. फिलहाल पकड़े अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाते हुए उन्हें जेल भेज दिया है और आगे के कार्रवाई में जुट गई है.

जामताड़ा: झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध के लिए कुख्यात माना जाता है. पुलिस भी लगातार उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी करती है. जाता मामले में जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान कई साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने अपराधियों के पास से फर्जी सिम और मोबाइल बरामद किया है.

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के गढ़ करमाटाड़ नारायणपुर थाना क्षेत्र के कई साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. जहां पर साइबर अपराध करते रंगे हाथ दो लोगों पुलिस पकड़ने में सफल रही. जबकि कई अपराधी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम मकसूद अंसारी और मुख्तार अंसारी है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: धनबाद पहुंची दिल्ली साइबर क्राइम की टीम, कर रही देशभर में छापेमारी, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल सिम और एटीएम कार्ड के अलावा अन्य सामग्री भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये अपराधी बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. गिरफ्तार लोगों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे पहले भी साइबर क्राइम के आरोप में जेल जा चुके हैं.

अब पुलिस पकड़े गए साइबर अपराधियों के बैंक खाते से लेन देन और संपत्ति खंगालने में लगी हुई है. पकड़े गए अपराधियों ने किन लोगों को अपना शिकार बनाया है इसकी भी जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले को लेकर साइबर थाना की पुलिसकुछ भी बोलने से इनकार दिया है. फिलहाल पकड़े अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाते हुए उन्हें जेल भेज दिया है और आगे के कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.